मोबाइल का बॉडी पर नुकसान - UPCHAR VIEW

मोबाइल का बॉडी पर नुकसान

 एंड्राइड मोबाइल का बॉडी पर नुकसान 

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपको हो सकती है यह बीमारिया, जी हां दोस्तों आज के समय में 4 साल के बच्चे से लेकर 60 साल तक का बूढ़ा आदमी एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करता है जिसको देखो हर बच्चा-बच्चा एंड्राइड मोबाइल चलाने में व्यस्त है आजकल के बच्चे और जवान महिला-पुरुष आउटडोर गेम को छोड़कर एंड्राइड मोबाइल में सारा दिन लगे रहते है चाहे वह ऑफिस हो या घर सारा दिन-रात मोबाइल में लगे रहते है जिसको देखो एंड्राइड मोबाइल में फेसबुक - वाहट्सप- गेम -वीडियो - संगीत आदि सुनते रहते है पर क्या आप जानते है एंड्राइड मोबाइल के इस्तेमाल से नोमोफोबिया नामक बीमारी हो सकती है एंड्राइड मोबाइल के इस्तेमाल से कई ओर बीमारिया हो सकती है जो आज में आपको बताने जा रहा हु। 



  मोबाइल का बॉडी पर नुकसान , Mobile body damage

  मोबाइल का बॉडी पर नुकसान

एंड्राइड मोबाइल से होने वाली बीमारिया 

  • शारीरक रूप से अनफिट 
  • मानसिक रोगी 
  • आँखो और कानो का रोगी 
  • अनिद्रा का रोगी 
  • अश्लीलता 

शारीरक रूप से अनफिट 

अगर आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है आप सारा दिन बैठकर एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आपके शरीर में (ज्यादातर बैठे रहने से) गैस- कब्ज -एसिडिटी -पाचन सम्बन्दी समस्या हो सकती है आपकी पाचन शक्ति व रोग प्रतिरोदक क्षमता कमजोर हो सकती है उसके साथ ही आपमें चिड़चिड़ापन- आलस्य-सिर में दर्द और एंड्राइड मोबाइल से निकलने वाली रैडिसन (किरणे) का शिकार हो सकते है कुछ पराबैंगनी किरणे आपके हार्मोन लेवल को प्रभावित कर सकते है एक अध्यन से पता चला है की जो लोग (बच्चे व जवान) एंड्राइड मोबाइल का 5 से 7 घंटे तक इस्तेमाल करते वह शारीरिक रूप कमजोर और पागल हो सकते है। 

 मानसिक रोगी

जी हां जो लोग दिनभर में एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल 4 से 5 घंटे तक करते है वे लोग मानसिक रोगी हो सकते है क्योकि एंड्राइड मोबाइल आपको सोचने-विचारने की शक्ति को कम करता है कुछ महीनो बाद आपको सिरदर्द-चिड़चिड़ापन-आलस -बोलचाल में बदलाव आदि मानसिक रोगी के कारण हो सकते है।


  मोबाइल का बॉडी पर नुकसान , Mobile body damage

  मोबाइल का बॉडी पर नुकसान

आँखो और कानो का रोगी  

एंड्राइड मोबाइल के इस्तेमाल से हमारे शरीर की खूबसूरत चीजें आँख और कान ख़राब हो सकते है ज्यादा एंड्राइड मोबाइल के इस्तेमाल से हमारी आखो की रौशनी और आँखो में पानी आने की बीमारी हो सकती है वही दूसरी ओर अगर एंड्राइड मोबाइल से कुछ सुनने या देखने के लिए आप लीड या एयरफ़ोन इस्तेमाल करते है आपके कानो में इंफेक्शन या कम सुनाई देने की बीमारी हो सकती है। 

 अनिद्रा का रोगी 

एंड्राइड मोबाइल के इस्तेमाल से हम और हमारे बच्चे रातभर मोबाइल को देखते रहते है और सुबह देर से उठते है बच्चो और हमें हर रोज 8 घंटे की भरपूर नींद चाहिये, नींद पूरी ना होने के कारण हम अनिंद्रा के शिकार हो जाते है बच्चे देर रात तक एंड्राइड मोबाइल को देखना और सुबह स्कूल के समय नींद ना खुलना अनिंद्रा का शिकार हो जाता है। 

  मोबाइल का बॉडी पर नुकसान , Mobile body damage

  मोबाइल का बॉडी पर नुकसान

 अश्लीलता 

एंड्राइड मोबाइल का मिसयूज आजकल की जवान पीढ़ी करने लगी है एंड्राइड मोबाइल से अश्लीलता के वीडियो को देखकर जवान पीढ़ी के शुक्राणु लेवल में दिनो दिन कमी महसूस की गई है एंड्राइड मोबाइल आने से अश्लीलता और मानव के बॉडी को नुकसान हुवा है। 


दोस्तों अब आप समझ गये होंगे की एंड्राइड मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल किस प्रकार हमारे लिए हानिकारक साबित होता है कोई भी चीज हो किसी भी चीज का ज्यादा इस्तेमाल हमेसा नुकसान दायक होता है और कोई चीज हमारे शरीर के लिए हानिकारक हो उसको आप हमेशा के लिए दूर कर दो। 
मोबाइल का बॉडी पर नुकसान   मोबाइल का बॉडी पर नुकसान Reviewed by pankaj kumawat on August 31, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.