डेंगू बुखार - UPCHAR VIEW

डेंगू बुखार

डेंगू बुखार

नमस्कार दोस्तों, जिस हिसाब से दुनिया में जनसंख्या बढ़ रही है उसी हिसाब से आजकल हर रोज नई नई बीमारिया जन्म ले रही है नई बीमारी - उस बीमारी की रोकथाम - उस बीमारी का इलाज - कई बीमारिया तो ऐसी है जो हमें हर मोषम में परेशान करती है इन्ही बीमारियों में से एक बीमारी है डेंगू जी हां दोस्तों डेंगू बीमारी बहुत ही खतरनाक है क्योकि यह एडीज मछर के काटने से होती है एडीज मछर मुख्यतया घर - ऑफिस - स्कूल - कॉलेज -अस्पताल - आदि जगह यह मुख्य रूप से पाया जाता है डेंगू (बुखार) ज्यादा खतरनाक बीमारी नहीं है पर समय रहते इसका इलाज किया जा सकता है मछर काटने वाली बीमारिया हमारे शरीर में रोगप्रतिरोदक (प्लेटलेट) क्षमता - RBC - WBC लेवल पर अटैक करते है और हमारे शरीर की रोगप्रतिरोदक क्षमता कम होने पर हम डेंगू जैसी बीमारी से मुकाबला नहीं कर सकते है और डेंगू बीमारी आगे चलकर विशाल रूप ले लेती है कुछ समय तक हमारे शरीर में डेंगू रहने से रोगप्रतिरोदक (प्लेटलेट) क्षमता कम हो जाती है फिर हमें तुरंत भर्ती कर हमारे शरीर में जैसे खून का लेवल चढ़ता है उसी प्रकार प्लेटलेट का लेवल भी चढ़ता है कुछ सावधानिया ध्यान में रखकर हम डेंगू बीमारी से बच सकते है।
 

डेंगू बुखार


 सावधानिया

  • पुरी शरीर को कपडे से ढक के रखे या पुरे आस्तीन के कपडे पहनें। 
  • खुले अंगो पर नीम तेल को कड़वा तेल मिलाकर मालिस करे। 
  • सुबह- शाम सरसो के तेल से पुरे शरीर पर मालिस करे। 
  • मछर भागने वाले कोइल या अगरबत्ती का उपयोग करे। 
  • मछरदानी या -खिड़की - दरवाजे बंद रखें। 

डेंगू के लक्षण

  • सर्दी लगकर बुखार आना।
  • हाथ और पेरो में दर्द -मासपेशियों में दर्द। 
  • बुखार के तेज सिरदर्द। 
  • जी मचलाना या चिड़चिड़ापन। 

डेंगू से बचाव (डेंगू होने पर क्या करे)

  •  अधिक -अधिक नारियल पानी-छाछ -जस्सी- पानी दे। 
  • भरपुर नींद ले अधिक आराम करे। 
  • हर रोज बुखार के लिए पैरासिटामोल दवाई ले। 
  • खाना हल्का खाये ज्याद मिर्च -मसाला ना खाये।
  • ठण्डा पानी का इस्तेमाल ना करे। 
  • गुनगुना खूब पिये। 
  • हर दूसरे दिन CBC (प्लेटलेट- RBC -WBC - HB LEVAL) चैक करवाये। 

डेंगू बुखार

 

कौनसे डॉक्टर को दिखाए

  •   आप अपने एरिया में किसी अच्छे फिजिशियन को तुरंत दिखाए और डेंगू (बुखार) की जांच DENGUE BY CARD (DENGUE -IGG-IGM) और एक कम्प्लीट बल्ड काउंट (CBC) की जांच करवाये। 

डेंगू कब होता है

  • डेंगू एक एडीज मछर के काटने से होता है यह मछर मुख्यतया सुबह के वक्त ज्यादा सजग होता है बरसात के मौषम में यह एडीज मछर डेंगू फ़ैलाने का अच्छा मोषम है खासकर बरसात के मोषम में हमें और हमारे बच्चो को एडीज मछर घर में पनपने नहीं देना है अगर घर में किसी एक सदस्य को डेंगू होने पर सभी सदस्यों को सतर्क हो जाना चाहिए की डेंगू (बुखार) हमारे घर में चुकी है। 
  • घर और अपने ऑफिस में साफ -सफाई का विशेसतोर पर ध्यान रखे। 

डेंगू बुखार डेंगू बुखार Reviewed by pankaj kumawat on September 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.