ईयर फ़ोन लगाने से पहले जान ले यह बातें
नमस्कार दोस्तों, आज इकीसवीं सदी में हर मनुष्य स्मार्ट व स्टाइलिस दिखने के लिए कई जतन करता रहता है जैसे - महंगे मोबाइल - महंगे कपड़े - महंगे शूज आदि का इस्तेमाल वह स्टाइलिस दिखने के लिए करता है और आजकल की रोजमर्रा की परेशानियों को दूर करने के लिए व तनाव को दूर करने के लिए हर व्यक्ति ईयरफोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा मात्रा में करता है आजकल जिस व्यक्ति को देखो वह कानो में ईयरफोन या लीड का इस्तेमाल करते मील जायेगा, ईयरफोन या लीड का इस्तेमाल यह व्यक्ति संगीत सुनने में - किसी महिला या पुरुष से बात करने में - मोबाइल पे वीडियो देख़ने में -ऑनलाइन वीडियो कलिंग आधी कार्य में वह लीड या ईयरफोन का इस्तेमाल करता मिल जाता है ईयरफोन या लीड के नुकसान पर आजकल के मनुष्य बिलकुल अनजान है उन्हें नहीं पता की ईयरफोन या लीड उनके कानो और शरीर पर कितना हानिकारक प्रभाव डालते है ईयरफोन या लीड के इस्तेमाल से आपके कानो की सुनने की शक्ति जा सकती है ज्यादा देर तक सुनने से आपके कानो में इंफेक्शन या सिरदर्द की समस्या हो सकती है चलो दोस्तों आज में आप सब को ईयरफोन या मोबाइल लीड के नुकसान बताने जा रहा हु जिसको फॉलो कर आप सब लोग अपने कानो और मस्तिष्क को सुरक्षित रख सकते है।
ईयरफ़ोन या मोबाइल लीड के नुकसान
- सुनने की शक्ति पर प्रभाव
- कानो में हवा का प्रभाव
- सिरदर्द का कारण
- ना करे शेयर
- दुर्घटना की सम्भावना
- चिड़चिड़ापन या मानसिक रोगी।
सुनने की शक्ति पर प्रभाव
यदि कोई भी महिला -पुरुष 30 मिनट से 60 मिनट तक ईयरफोन या लीड का इस्तेमाल करता है तो उस महिला या पुरुष के कानो में बैक्क्टीरिया 100 प्रतिसत तक बढ़ जाता है और अगर मोबाइल के फुल वॉल्यूम के साथ इयरफोन से संगीत सुना जाये तो आपके कानो की सुनने की शक्ति तक जा सकती है आप हमेशा के लिए बेहरे हो सकते है और अगर आप संगीत 50 डेसीबल से ज्यादा सुनते है तो आपके कानो को शांति पहुँचती है।
कानो में हवा का प्रभाव
अगर आप संगीत सुनने में मधुर मुग्द है और आप बहुत समय से संगीत सुन रहे है और आप इयरफोन या लिड के इस्तेमाल से आपके कानो में हवा नहीं पहुंचती है जिससे आपके कानो में संक्रमण होने की सम्भावना 80 प्रतिसत तक बढ़ जाती है हो सकता है यह सब कुछ करने के बाद आपके कानो को कुछ आवाजें सुनाई ना दे- हो सकता है आप ज्यादा (ऊचा) सुनने लग जाओ।
सिरदर्द का कारण
मस्तिस्क में ईयरफोन या लीड के इस्तेमाल से सिरदर्द की समस्या हो सकती है क्योकि ईयरफोन से निकलने वाली विधुत चुंबकीये तरंगे आपके मस्तिष्क में जाकर मस्तिक को नुकसान और सिरदर्द का कारण बनते है
ना करे शेयर
कई बार हम सब लोग एक से दूसरे - दूसरे से तीसरे लोगों का ईयरफोन या लीड का इस्तेमाल करते है ईयरफोन या लीड के इस्तेमाल से हमारे कानो में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है कभी भी किसी का भी लीड या इयरफोन का इस्तेमाल करने से बचे।
दुर्घटना की सम्भावना
आजकल स्मार्ट और इस्टाइलिस दिखने के चक्कर में हम बाइक या कार चलाते समय इयरफोन या लीड के इस्तेमाल से हम सब दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है क्योकि कई बार ईयरफोन या लीड के इस्तेमाल से कई बाइक या बड़े वाहनो के हॉर्न ठीक डंग से सुनाई ना देने के कारण हम दुर्घटना के शिकार हो जाते है अक्सर आपने देखा होगा की कुछ महिला - पुरुष कानो में लीड या ईयरफोन लगाये बाइक चलाते है आप बाइक चलाते समय विशेष रूप से इन बातो का ख्याल रखे।
चिड़चिड़ापन या मानसिक रोगी
ईयरफोन का अत्यधिक या हररोज इस्तेमाल से हमारे मन में चिड़चिड़ापन आ जाता है और धीरे -धीरे हररोज यह दिनचर्या करते रहने से हम कुछ समय में मानसिक रोगी हो जाते है एक तनाव को कम करने से मनुष्य में कई बीमारियों के शिकार हो जाते है
मेरे प्यारे दोस्तों अब तो आप सब लोग अच्छी तरह से समझ गये होंगे की ईयरफोन या मोबाइल लीड हमारे शरीर और मस्तिक के लिये कितनी नुकसान दायक होती है कभी भी किसी भी समय इन चीजों का इस्तेमाल ना करे अगर आपको संगीत सुनना है तो किसी एकांत में जाकर बिना कान में लगाये कुछ भी सुने, आपके तन - मन - धन के लिये अच्छा है
दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक और शेयर करे।
दोस्तों पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक और शेयर करे।
ईयर फ़ोन लगाने से पहले जान ले यह बातें
Reviewed by pankaj kumawat
on
September 27, 2018
Rating:

No comments: