हर रोज पपीता खाने के 15 फायदे
नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तो, आज में आपको सेहत से जुड़ी एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहा हु जो बहुत ही गुणकारी है उसका नाम है पपीता - जी हां दोस्तों पपीता एक ऐसा फल है जो एक अत्यन्त गुणकारी और सुरलब फल है आयुर्वेद में पपीते का लाभ बीमारयों में जैसे - वीर्य वरदक - चर्म रोग - पित - वात - कफनाशक है पपीता शरीर के लिए बहुत उपयोगी फल है यह हमें हर समय एव हर मोषम में उपलब्द रहता है यह फल हमारे लिवर और मासपीशियो को मजबूती प्रदान करता है आयुर्वेद के अनुसार शरीर के सप्त धातु की रक्षा करता है और रक्त एवं रस की पुष्टि करता है पपीता फल अनेक रोगो में फायदेमंद है पपीता के अनेक फायदे है जो आज में आपको बताने जा रहा हु।
![]() |
हर रोज पपीता खाने के 15 फायदे |
पपीता अनेक रोगो को ठीक करता है
- आपके गले में बढ़ी हुई ग्रंथिया में शोद एवं बढ़ी हुई ग्रंथिया को पपीता या पपीता का रस ठीक करता है।
- पपीता खाने से आपके पैसाब का कलर साफ होता है और साथ ही पैसाब से जुडी बीमारिया जैसे - पैसाब में इन्फेक्शन - सूजन - जलन आदि रोगो में लाभदायक है।
- क्या आप जानते है की पपीता के बीज खाने से आपके पैट में सभी प्रकार के कीटाणु नस्ट हो जाते है और रात के समय सोने से पहले एक चमच्च बीज पानी के साथ निगल लेने से 2 -3 दिन में सारे कीटाणु बाहर निकल जाते है पपीता के बीजो से सूजन और दर्द में आराम मिलता है।
- पपीता के बीजो का उपयोग कीड़ो को काटने में भी किया जाता है।
- पपीता का उपयोग पाइल्स या बवासीर के इलाज में किया जा सकता है पाईल्स होने पर पपीता खाना या पपीता का जूस पीना लाभदायक रहता है पर पाइल्स में पपीता का उपयोग पपीता की जड़ घीसकर लगाने से राहत मिलती है पाइल्स के रोगियों को ऑपरेशन होने से पहले और ऑपरेशन के बाद पपीता खाना चाहिए।
- कच्चे पपीता कि सब्जी बनाकर खाने से स्तनपन कराने वाली महिला के दूद में वर्दी होती है और पका हुवा पपीता खाने से उस महिला का दूद निरंतर बढ़ता रहता है।
हर रोज पपीता खाने के 15 फायदे
- बुखार के समय हमारी नाड़ी की गति बढ़ जाती है जिससे रोगी को बैचेनी महसूस होती है और फिर पपीते के पत्तों का कुवाथ बनाकर लेने से बुखार पर तुरंत प्रभाव पड़ता है और महिला - पुरुष का बल्ड प्रेशर एवं ह्रदय की गति अब नार्मल रेंज में है।
- क्या आप जानते है पपीते में पाया जाना वाला विटामिन बी - 5 हमें तनाव मुफ़त रखता है।
- पपीता हमें जवान रखता है और इसमें विटामिन A के कारण हमारी नजर कम होने से बचाता है एवं इसमें कैल्शियम होने से हमारे जॉइंट पैन- हड्डियों को मजबूत करता है।
- पपीता में विटामिन E होने के कारण यह तव्चा रोगो में भी गुणकारी है विटामिन E होने के कारण तव्चा मुलायम और चमकदार लगती है।
- फेफड़ो से समबन्ति बीमारियों में जैसे - श्वास रोग - अस्थमा - पर्दूषण - टीबी आदि रोगो को होने से बचाता है।
- कच्चा पपीता से बने मरहम को घाव पर लगाने से घाव ठीक हो जाता है अल्सर रोग में यह पपीता रोग निरोधक का कार्य करता है घाव वाले जगह को अच्छी तरह से साफ करके मरहम का लेप करने से घाव जल्दी भर जाता है।
- ब्लड शुगर के मरीज पपीता खा सकते है क्योकि इसमें शुगर लेवल कम होता है।
- अगर आपको कब्ज रहती है तो आप हर रोज पपीता खाये और हर रोज सुबह के समय पपीता खाये उसके साथ थोड़ा सा गर्म दूद पि ले इससे कब्ज में आराम मिलेगा।
- मुँह में छाले और जीब में दरारे पड़ने पर पपीता और ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है।
![]() |
हर रोज पपीता खाने के 15 फायदे |
मेरे प्यारे दोस्तों में आपका दोस्त पंकज कुमावत अब आप सब समझ गये होंगे की आप पपीता खाकर किस तरह से अपने आप को फिट रख सकते है
हर रोज पपीता खाने के 15 फायदे
Reviewed by pankaj kumawat
on
October 10, 2018
Rating:

No comments: