शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण - UPCHAR VIEW

शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण

शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों, आज में आपको एक असाध्य रोग के बारे में बताने जा रहा हु जो एक बहुत खतरनाक बीमारी है उसका नाम है कैंसर - जी हा दोस्तों कैंसर दुनिया भर के लोगो में एक असाध्य रोग है जिसका इलाज अभी तक नहीं किया जा सका है वैसे तो कैंसर रोग कई प्रकार होते है पर मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है कैंसर को पहले और दूसरे स्टेज पर कण्ट्रोल किया जा सकता है तीसरे और चौथे स्टेज यानि एडवांस लेवल पर इसको कण्ट्रोल करना मुश्किल होता है कुछ लोगो की यह धारना है की कैंसर रोग ला इलाज है जिसका कोई इलाज नहीं है पर दोस्तों शुरूवाती लक्षणो को ध्यान में रखकर कैंसर रोग का इलाज किया जा सकता है दुनिया भर में कई लोगो को कैंसर रोग से मुफ़्ती मिल चुकी है और आज भारत देश में दो ऐसे हीरो है जो कैंसर को मात दे चुके है पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्ससर किंग यूवराज सिंह और भारतीय हीरोहिन मनीषा कोइराला यह आज कैंसर को पूरी तरह हरा चुके है इन दोनों ने ही शुरवाती लक्षणो को ध्यान में रखकर अपना इलाज करवाया और कैंसर को मात दी।
 शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण

शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण

दोस्तों कोई भी बीमारी हो अगर शुरुवाती समय हमें उस बीमारी का पता लग जाये तो हम किसी भी बीमारी को कण्ट्रोल कर सकते है चाहे अगर वह कैंसर हो या अन्य कोई बीमारी - पहले दो स्टेज में हम लोग कैंसर को मात दे सकते है आखिर के एडवांस लेवल में कैंसर की कोशिकाएं बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाती है फिर इन कोशिकाओं को रोकना बहुत मुश्किल होता है चिलिये दोस्तों आज में आपको कैंसर से जुड़े कुछ लक्षण बताने जा रहा हु जिसको फॉलो कर आप सब लोग कैंसर से बच सकते है।

कैंसर को पता करने के लिए जांच

  1. CBC 
  2. CA - 125 

कैंसर के लक्षण

  1. किसी भी प्रकार का घाव जो भरता ना हो। 
  2. किसी भी प्रकार की लम्बी बीमारी। 
  3. मुँह में कफ से बार -बार खून आता हो और ठीक नहीं हो रहा हो। 
  4. ख़ासी जो ठीक नहीं हो रही हो। 
  5. खाना निगलने में परेशानी होती हो। 
  6. छाती ( स्तन ) में गांठ हो - रिसाव होता हो। 
  7. गुटखा - तम्बाकू - शराब के सेवन का आधी हो। 
  8. संभोग के बाद योनि से रक्त बहता हो। 
  9. परिवार में किसी महिला- पुरुष कैंसर हुआ हो। 
  10. योनि में सफ़ेद बदबूदार पानी गिरता हो। 
  11. बच्चेदानी में गांठ हो। 
  12. किसी प्रकार की शरीर में खासतौर से गले में - गर्दन में गांठ हो। 
  13. मल या पैसाब में रक्त आता हो।  
 शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण

शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण

किसी भी प्रकार का घाव जो भरता ना हो

किसी भी महिला - पुरुष में लम्बी चोट के बाद घाव भरने में परेशानी हो रही हो या बार -बार घाव भरने के बाद उस घाव से मवाद या बल्ड बहता हो कैंसर के लक्षण हो सकते है।

किसी भी प्रकार की लम्बी बीमारी

किसी भी महिला - पुरुष को लम्बी बीमारी जैसे - टीबी - अस्तमा - HIV - ब्लड शुगर की बीमारी कण्ट्रोल नहीं हो रही हो या यह सारी बीमारिया कण्ट्रोल से ज्यादा रहती हो।

मुँह में कफ से बार -बार खून आता हो और ठीक नहीं हो रहा हो

किसी भी महिला - पुरुष में अवसाद रोग जैसे - टीबी रोग में कफ के साथ बहुत खून बहता हो या कफ के साथ गहरा काला बल्ड आता हो।

ख़ासी जो ठीक नहीं हो रही हो

अगर काली ख़ासी हो या सुखी खासी हो और बहुत समय से आप इसका इलाज ले रहे हो - फिर भी ख़ासी ठीक नहीं हो रही हो।

खाना निगलने में परेशानी होती हो

किसी महिला - पुरुष को खाना खाते समय खाना निगलने में परेशानी हो रही हो या खाना निगलते समय जलन - दर्द महसूस होता हो।

छाती ( स्तन ) में गांठ हो - रिसाव होता हो


आपके स्तनों में गांठ हो या शरीर पर किसी भी प्रकार की गांठ महसूस हो रही हो या उस गांठ में रिसाव हो रहा हो।

गुटखा - तम्बाकू - शराब के सेवन का आधी हो

 कोई भी महिला - पुरुष जो गुटखा - तम्बाकू - शराब के सेवन का आधी हो उसको कैंसर होने की सम्भावना 80 प्रतिसत तक बढ़ जाती है इनका लम्बे समय तक सेवन से किसी भी मनुष्य को कैंसर हो सकता है।

संभोग के बाद योनि से रक्त बहता हो

अगर कोई भी महिला - पुरुष जो संभोग के बाद उनके योनि से खून बहता हु या संभोग करते समय खून आ रहा हो - कैंसर का कारण हो सकता है।

परिवार में किसी महिला- पुरुष को कैंसर हुआ हो

कैंसर एक पारिवारिक या जेनेटिक कारन हो सकता है कैंसर रोग किसी महिला - पुरुष जन्म से या उसके बल्ड से हो सकता है।

योनि में सफ़ेद बदबूदार पानी गिरता हो

किसी भी महिला को अगर पी -आई -डी की तकलीफ हो या उसकी योनि से सफ़ेद पानी आता हो, कैंसर रोग की सम्भावना हो सकती है।

 शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण

शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण


बच्चेदानी में गांठ हो

किसी भी महिला के बच्चेदानी में गांठ या दर्द महसूस होता हो या दर्द के साथ सूजन और बच्चेदानी में जलन महसूस होती हो तो कैंसर रोग का कारण हो सकता है।

किसी प्रकार की शरीर में खासतौर से गले में - गर्दन में गांठ हो

किसी भी महिला - पुरुष के शरीर में या गले में किसी भी प्रकार की गांठ हो और खासतौर पर गले में गांठ हो - वो मनुष्य कैंसर रोग का कारण हो सकता है।

मल या पैसाब में रक्त आता हो

महिला - पुरुष में मल के साथ खून या पैसाब करते समय का रंग लाल हो और पैसाब के रास्ते बल्ड आ रहा हो - कैंसर का कारण हो सकता है।

मेरे प्यारे दोस्तों में आप सबका दोस्त पंकज कुमावत अब आप सब लोग कैंसर के शुरवाती लक्षणो को ध्यान में रखकर कैंसर से बच सकते है

दोस्तों मेरी पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक और शेयर करे। 



शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण शरीर में कैंसर रोग के शुरुवाती लक्षण Reviewed by pankaj kumawat on October 24, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.