एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है ! एड्स के बारे में जानें - UPCHAR VIEW

एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है ! एड्स के बारे में जानें

एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है ! एड्स के बारे में जानें

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों - आज में आपको दुनिया की एक घातक बीमारी के बारे में बताने जा रहा हु उसका नाम है एड्स जी हा दोस्तों एड्स का नाम सुनते ही लोगो के मन में एक डर सा छा जाता है बहुत से लोग 25 से 30 वर्ष की उम्र में अपना HIV टेस्ट करवाते है पर एड्स की कोई भी उम्र नहीं होती है यह रोग आपको जन्म से लेकर मरते दम तक एड्स आपको हो सकता है एड्स होने के कई कारण हो सकते है एड्स की मुख्यत्या तीन तरह की स्टेज होती है एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है समय रहते एड्स का इलाज किया जा सकता है फिर भी लोग एड्स होने के बाद इतने डरे हुवे रहते है की जानो कुछ समय बाद उनको मोत आने वाली हो - चलये दोस्तों जानते है एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है ! एड्स के बारे में जानें।

एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है, एड्स के बारे में जानें

एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है ! एड्स के बारे में जानें


एड्स होने के जानलेवा लक्षण

  • साँस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ हो। 
  • एक महीने से लगातार खांसी हो रही हो। 
  • एक महीने से लगातार बुखार हो रहा हो। 
  • आपका वजन लगातार कम हो रहा हो।
  • लगातार पतली दस्त का होना। 
  • बार - बार क्षय रोग या निमोनिया का होना। 
  • कुछ कारणों में मेमोरी का कम होना है।

एड्स होने के जानलेवा कारण

  • एड्स रोगी से शारीरक सम्बंद बनाते समय। 
  • एड्स रोगी के खून एक से दूसरे मनुष्य को चढ़ाते समय। 
  • एड्स रोगी गरबवती महिला से होने वाले अपने शिशु को। 
  • सैंपल लेते समय एड्स मरीज की सुई चुबने से अस्पताल में कार्य करने वाले नर्स को एड्स का खतरा बना रहता है। 
  • एड्स रोगी के नशीले इंजेक्शन का प्रयोग बार- बार करना।
एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है, एड्स के बारे में जानें

एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है ! एड्स के बारे में जानें


 HIV एड्स के लिये जांच

  • HIV 
  • HIV ELISA 

एड्स के इलाज

कुछ कारणों को छोड़कर या अच्छी सावदानी रखी जाये तो हम एड्स रोग से आसानी से बच सकते है आज के समय बाजार में एड्स रोग के निदान के लिए कई तरह की मुख्य दवाई बाजार में उपलब्ध है समय रहते हम एड्स जैसी घातक बीमारी से बच सकते है।

एड्स फैलने वाले जगह

  • बड़े - बड़े शहरो में जैसे - दिल्ली - मुंबई - कोलकाता - चेन्नई आदि शहरों में एड्स मुख्य रूप से बहुत जल्दी फैलता है। 
  • वैश्ववर्ती इलाके। 
  • अस्पताल या असवेंदशील इलाके। 
  • नशा या नशीले जगह। 
एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है, एड्स के बारे में जानें

एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है ! एड्स के बारे में जानें


एड्स का बचाव 

एड्स के बारे में जानकारी ही बचाव है आज के समय में हर मनुष्य को एड्स के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है चाहे वह मनुष्य अनपढ़ हो या पढ़ालिखा नौजवान - एड्स के बारे में जानकारी हर मनुष्य को होनी आवश्यक है आज के समय में सरकारी संस्था दुवरा हर सप्ताह एड्स के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है।

मेरे प्यारे दोस्तों में आप सबका दोस्त पंकज कुमावत - मेरी पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक और शेयर करें - हमने सिर्फ ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की है। किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर ले। सदैव खुश रहे और फिट रहे। 

 
एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है ! एड्स के बारे में जानें एड्स जानलेवा बीमारी नहीं है ! एड्स के बारे में जानें Reviewed by pankaj kumawat on December 12, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.