इन कारणों से एड्स नहीं होता ! जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी - UPCHAR VIEW

इन कारणों से एड्स नहीं होता ! जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी

इन कारणों से एड्स नहीं होता ! जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों - आज में आपको HIV और एड्स के बारे में कुछ जरुरी जानकारी देने जा रहा हु जिसको पढ़कर आप लोग समझ जायेंगे की HIV और एड्स इन कारणों से नहीं होता है आज पूरी दुनिया में लोग HIV और एड्स से घबराये रहते है और HIV और एड्स की पूरी जानकारी लोगों के पास ना हो पाने के कारण मन में कई तरह के उलटे - फुल्टे विचार आते है जिनको लेकर आपके मन में HIV और एड्स फैलने का खतरा बना रहता है आज HIV और एड्स दुनिया के सामने लाइलाज बीमारी बन चुकी है जिसको ध्यान में रखकर कई सरकारी संस्थाये HIV और एड्स के बारे में जागरूकता फ़ैलाने में लगी है HIV और एड्स के बारे में घबराये नहीं बल्कि अपना जीवन खुलकर जीये - चलये दोस्तों जानते है इन कारणों से एड्स नहीं होता ! जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी।


इन कारणों से एड्स नहीं होता, जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी

इन कारणों से एड्स नहीं होता ! जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी


इन कारणों से HIV और एड्स नहीं होता

पानी के उपयोग से

HIV और एड्स से पीड़ित महिला पुरुष का वाइरस कभी भी पानी में जीवित नहीं रह पाता है HIV और एड्स मरीज के साथ नहाने से - उसके कपड़े धोने से - पानी पीने से HIV और एड्स नहीं फैलता है HIV और एड्स मरीज के साथ खाना खाने से नहीं फैलता है।

कपड़ो के उपयोग से

HIV और एड्स से पीड़ित महिला - पुरुष के कपड़ो के इस्तेमाल से HIV और एड्स रोग नहीं होता है आप लोग एक से दूसरे HIV और एड्स पीड़ित महिला - पुरुष का टॉवल इस्तेमाल से HIV और एड्स नहीं फैलता है साथ ही उसके साथ रहन - सहन से भी HIV और एड्स नहीं होता है दरअसल ऐसा होता है की HIV और एड्स का वाइरस कभी भी शरीर के बाहर जीवित रह नहीं पाता।

इन कारणों से एड्स नहीं होता, जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी

इन कारणों से एड्स नहीं होता ! जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी


किसिंग के उपयोग से

HIV और एड्स मरीज के साथ आप किस करते है तो आपको HIV और एड्स नहीं होगा साथ ही छूने से - हाथ मिलाने से - गले लगने से HIV और एड्स नहीं होगा - बिना सुरक्षा के योन सम्बंद बनाते है तो आपको HIV और एड्स हो सकता है।

रहन - सहन से

HIV और एड्स मरीज के साथ रहने से - घूमने से - एक साथ खेलने से - बाते करने से HIV और एड्स नहीं फैलता है।

शरीर का प्राइवेट एरिया

HIV और एड्स के मरीज के शरीर का प्राईवेट एरिया में दाद - खाज या खुजली की बीमारी हो सकती है पर इसका मतलब यह नहीं की उस मरीज को HIV और एड्स हो साथ ही यह खुजली की बीमारी कुछ समय बाद ठीक हो सकती है या दुबारा भी हो सकती है।

इन कारणों से एड्स नहीं होता, जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी

इन कारणों से एड्स नहीं होता ! जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी


रोग प्रतिरोदक क्षमता कम होना

HIV और एड्स के मरीज के शरीर का हीमोग्लोबिन - आर बी सी - डब्लू बी सी - प्लेटलेट क्षमता का कम होना जरुरी नहीं की उसको HIV और एड्स हो - उस मरीज कोई और बीमारी भी हो सकती है।

धातु रोग

मरीज में कोई भी बड़ी बीमारी हो सकती है जैसे - टीबी रोग - कैंसर रोग - अस्थमा रोग - सुवाइनफ़्लु रोग आदि इन सभी का यह मतलब नहीं की उस महिला -पुरुष को HIV और एड्स हो।

HIV और एड्स ना हो इसके लिए जरुरी जानकारी 


मेरे प्यारे दोस्तों में आप सबका दोस्त पंकज कुमावत - मेरी पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक और शेयर करें - हमने सिर्फ ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की है। किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर ले। सदैव खुश रहे और फिट रहे। 

इन कारणों से एड्स नहीं होता ! जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी इन कारणों से एड्स नहीं होता ! जाने एड्स के बारे में पूरी जानकारी Reviewed by pankaj kumawat on January 14, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.