सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके - UPCHAR VIEW

सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके

सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों - आज में आपको आपके सिर के बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के बेहतर उपाय बताने जा रहा हु जी हां दोस्तों आज की बदलती जीवनशैली और ख़राब खानपान के कारण ही आज हमारे बाल सफ़ेद हो रहे है और रोजमर्रा का तनाव एवम कुपोषण की वजह से बाल समय से पहले सफ़ेद और जल्दी जड़ जाते है किसी महिला - पुरुष में हार्मोन्स के उतार - चढ़ाव की वजह से भी बालों का झड़ना और बालों का सफ़ेद होना हो सकता है आजकल के नौजवान पुरसो और महिला में बालों का झड़ना और सफ़ेद होना आम बात हो चुकी है आजकल के नौजवान महिला - पुरष के बालो को सफ़ेद और झड़ने से रोकने के लिए कई सारी दवाइयों और केमिकल का प्रयोग किया जाता है जिससे उनका पैसा और समय की बर्बादी होती है चलये दोस्तों जानते है सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने का बेहतर तरीके।

 सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके

सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके


सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने का बेहतर तरीके

मेलानिन का उपयोग

मेलानिन हमारे बालों को काला -मुलायम और मजबूत करने में सहायक होता है यह हमारी चमड़ी में पिंगमेंट होता है जो मेलानिन कोशिकाओं का निर्माण करना बंद कर देता है फिर हमारी बालों को कलर बदल जाता है और हमारे बाल दिनोदिन सफ़ेद होते चले जाते है।

दही का उपयोग

आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्ची एवम नीबू के रस को अच्छी तरह से मिलाकर बालों पर लगाये और 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दे और उसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो ले और फिर कुछ दिन बाद आपके बाल सफ़ेद से काले होने लगेंगे।

तिल का सेवन

सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के आप लोग हर रोज तिल का सेवन करें।

देशी घी का उपयोग

सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के लिए आप लोग हर रोज अपने सिर पर देशी घी की मालिस करें इससे आपके सफ़ेद बाल कुछ दिनों में काले नजर आने लगेंगे।

 सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके

सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके


सिर में लगाये प्याज

आप लोग हर रोज नाहने से पहले सिर में प्याज के रस लगाये इससे कुछ दिन बाद आपके बाल काले नजर आने लगेंगे और आपके टूटते बाल जल्दी से मजबूत होने लगेंगे।

आंवले का उपयोग

नीबू के रस में आंवला का पावडर मिलाकर सिर पर लगाने से सफ़ेद बाल काले हो जाते है।

काली मिर्च का उपयोग

अगर आपके बाल उम्र न होने के साथ ही सफ़ेद हो रहे है तो आपको दही में काली मिर्च को मिलाकर दही का सेवन करना चाहिए।

 सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके

सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके


चकुंदर का उपयोग

चकुंदर को काट ले और फिर इसमें मेहंदी मिलाकर पेस्ट तैयार करें साथ ही इस पेस्ट को लगाने के 15 मिनट बाद अच्छी तरह से धो ले। यह पेस्ट आप महीने में चार बार लगवा सकते है।

आम के पते का उपयोग

आप लोग बालो को काला करने के लिये आम के पते को बारीक़ पीसकर उसका पेस्ट बना ले और 15 मिनट के लिए बालों पर लगाये - उसके बाद आपके बाल काले - घने और मुलायम महसूस होंगे।

शिकाकाई और आंवले का उपयोग

शिकाकाई और सूखा आंवला को पीसकर रात भर भिगोकर रखे और फिर सुबह छानकर अपने बालों पर लगाये - इससे आपके बाल मजबूत और काले नजर आयेंगे।

नीम के पतों का उपयोग

बालो को काला - मुलायम - मजबूत करने के लिए आप लोग नीम के पते को तोड़कर छाँव में सूखा ले फिर अच्छी तरह से नीम के पतों को पीस ले फिर इसमें इसमें नारियल तेल डाल कर गरम करे साथ ही तेल को वापस ठंडा करें फिर इस तेल को आप सोने से पहले अपने बालों पर लगाकर सोये और सुबह सिर धोये।

 सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके

कच्चे पपीता का उपयोग

कच्चा पपीता ले ओर उसका अच्छी तरह से पेस्ट बना ले अब आप लोग सात दिन में 2 से 3 बार प्रयोग करे - इससे आपके बालो का झड़ना रुक जायेगा और आपके बाल भी काले नजर आने लगेंगे।

दानामेथी का उपयोग

चार चमच्च दानामेथी लेकर रातभर पानी में भीगो दो और सुबह इसका पेस्ट बना लो अब दो चमच्च नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लो फिर इस पेस्ट को बालों पे मसाज करें ओर आप लोग इसमें मेहंदी का उपयोग भी कर सकते है।

एलोविरा का उपयोग

बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के लिये आप लोग एलोविरा जैल का उपयोग कर सकते है एक एलोविरा के पौधे के पते की ऊपरी परत को हटा देने के बाद उसके अंदर बने जैल को अपने बालों पर लगाये - जल्द आपके बाल काले नजर आने लगेंगे।

बालों को जरुरी पोषण ना मिल पाना

आजकल के ज्यादातर मनुष्य फ़िल्मी स्टाइल के चलते अपने बालों में कोई भी तेल नहीं डालते है जिससे बालों के स्केल्प में खून का संचार नहीं होता है और बाल दिनों दिन सफ़ेद और बेजान नजर आने लगते है बालों को हमेशा जरुरी पोषण की आवशकता होती है।

बालों के सफ़ेद होने के कारण

  • मानसिक तनाव 
  • गलत खानपान 
  • शरीर में प्रोटीन या विटामिन की कमी 
  • सिर पर कलर का ज्यादा उपयोग 
  • बालों के प्रोडक्ट का साइड इफेक्ट 
  • अनुवांशिक या जेनिटिक कारण 
मेरे प्यारे दोस्तों में आप सबका दोस्त पंकज कुमावत - मेरी पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक और शेयर करें - हमने सिर्फ ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की है। किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर ले। सदैव खुश रहे और फिट रहे।
सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके सफ़ेद बालों को काला - मुलायम और मजबूत करने के 15+ बेहतर तरीके Reviewed by pankaj kumawat on February 15, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.