CBC रिपोर्ट को बढ़ना सीखे
नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों - आज में आपको दुनिया की सबसे मुख्य जांच के बारे में बताने जा रहा हु उसका नाम है CBC - जी हां दोस्तों अक्सर आप लोग बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाते है और आपके शरीर की जांच करने के बाद आपको डॉक्टर कुछ लेब की जांच करवाने के लिए कहता है ओर आप लोग अस्पताल की लेब में जाकर अपनी बल्ड जांच करवाते है ओर जब तक बल्ड की रिपोर्ट आती है तब तक आपका डॉक्टर घर जा चूका होता है और आप लोग वह रिपोर्ट किसी दोस्त को व्हाट्सप करते है और कहते है की मेरी बल्ड की रिपोर्ट देखकर बता दीजिये की मेरी रिपोर्ट में क्या आया है वैसे तो बल्ड में हजारो तरह की जांचे की जाती है लेकिन आज में आपको CBC बल्ड रिपोर्ट के बारे में बताने जा रहा हु चलये दोस्तों जानते है CBC रिपोर्ट को बढ़ना सीखे।
![]() |
CBC रिपोर्ट को बढ़ना सीखे |
CBC रिपोर्ट को बढ़ना सीखे
CBC रिपोर्ट में मुख्य रूप से पांच तरह के पैरामीटर देखते है।
- TOTAL LEYCOCYTES COUNT
- DLC
- HEMOGLOBIN (HB)
- HEMATOCRIT (PCV)
- PLATELET COUNT
TOTAL LEYCOCYTES COUNT
CBC जांच में सबसे ऊपर की तरफ TOTAL LEYCOCYTES COUNT (TLC) की मात्रा 4 हजार से 10 हजार तक सामान्य (नार्मल) होती है अगर यह पैरामीटर 10 हजार से ज्यादा है तो मरीज को इन्फ़ेक्सन है और अगर यह पैरामीटर 12 हजार से ज्यादा है तो आपको ज्यादा इन्फ़ेक्सन है और अगर यह पैरामीटर 16 हजार से भी ज्यादा है तो यह इन्फ़ेक्सन बहुत ज्यादा विशाल है TOTAL LEYCOCYTES COUNT (TLC) आपकी 4 हजार से नीचे की तरफ है तो आपको बुखार के साथ टाइफाइड हो सकता है क्योकि 90 प्रतिसत केस में ऐसा होता है।
DLC में मुख्य रूप से पांच तरह के पैरामीटर हमें देखने को मिलता है पहला NEUTROPHILS - दूसरा LYMPHOCYTE - तीसरा EIOSINOPHILS - चौथा BASOPHILS - पांचवा MONOCYTES है।
पहला NEUTROPHILS - अगर आपका NEUTROPHILS काउंट 40 से 60 आता है तो आपको आपके शरीर में इन्फ़ेक्सन 3 से 4 दिन पहले का है यह आपको बताता है की यह इन्फ़ेक्सन आपको कुछ समय पहले ही हुआ है।
दूसरा
LYMPHOCYTE काउंट आपके रिपोर्ट में 20 से 40 ज्यादा आता है तो इन्फ़ेक्सन है और इन्फ़ेक्सन आपके शरीर में 5 से 6 दिन से है क्योकि LYMPHOCYTE काउंट को बढ़ने में 5 से 7 दिन लगते है टाइफाइड होने पर यह पैरामीटर कम होता है।
तीसरा
EOSINOPHILS काउंट 8 से ज्यादा आता है तो यह दर्शाता है की आपके शरीर में एलर्जी है आपको किसी भी तरह की एलर्जी हो सकती है एलर्जी ज्यादा होने पर आपका EOSINOPHILS काउंट 10 से 15 तक जा सकता है।
चौथा और पांचवा
BASOPHILS - MONOCYTES यह दोनों बहुत ही रीयर केस में होता है।
HOMOGLOBIN (HB)
हर महिला - पुरुष में HOMOGLOBIN (HB) अलग - अलग होता है पुरुष में HOMOGLOBIN (HB) 13 से 16 ग्राम और महिला में 12 से 15 ग्राम तक होता है महिला में हीमोग्लोबिन कम इसलिए होता है क्योकि उनको हर महीने टाइम आता है अगर आपका HOMOGLOBIN (HB) 10 ग्राम से कम है तो आपको एनीमिया है और अगर आपका HOMOGLOBIN (HB) 8 ग्राम से कम है तो आपका बहुत ज्यादा एनीमिया है अगर आपका HOMOGLOBIN (HB) 6 ग्राम से कम है तो तुरंत अस्पताल में भर्ती हो जाना चाहये क्योकि आपको बहुत भयानक एनिमिया है।
उदाहरण के लिए मैने किसी महिला - पुरुष का बल्ड 5 बून्द निकाला और उसको मशीन में लगा दिया और उसका बल्ड 12 ग्राम आया अब उसी बल्ड में 5 बून्द पानी की डाल दी - क्या अब भी उसका ब्लड 12 ग्राम आयेगा नहीं अब उसका बल्ड 12 ग्राम नहीं आएगा क्योकि खून में पानी मिलने से खून पतला हो गया उसी प्रकार जब किसी मनुष्य के हाथ ने ड्रिप (ग्लूकोस) लगाया जाता है तब उस मनुष्य ग्लूकोस हीमोग्लोबिन के साथ मिलने के बाद पतला हो जाता है HEMATOCRIT (PCV) इसी प्रकार कार्य करता है।
PLATELET COUNT
प्लेटलेट की सामान्य मात्रा 1 लाख पचास हजार से 4 लाख तक सामान्य है प्लेटलेट को मुख्य रूप से सफ़ेद खून के नाम से भी जाना जाता है प्लेटलेट कम होने कारण - डेंगू बुखार - चिकनगुनिया में - टाइफाइड में आदि रोगो में हमारे शरीर में प्लेटलेट कम हो जाता है।
मेरे प्यारे दोस्तों में आप सबका दोस्त पंकज कुमावत - मेरी पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक और शेयर करें - हमने सिर्फ ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की है। किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर ले। सदैव खुश रहे और फिट रहे।
CBC रिपोर्ट को बढ़ना सीखे
Reviewed by pankaj kumawat
on
June 19, 2019
Rating:

No comments: