48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र - UPCHAR VIEW

48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र

48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र

नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों - आज में आपको गोमूत्र के देशकीमती फायदे के बारे में बताने जा रहा हु जी हां दोस्तों गोमूत्र से आज के समय में अनेक बीमारियों को ख़तम किया जा सकता है आपको जानकर आश्चर्य होगा की गोमूत्र मनुष्य के शरीर की 48 से ज्यादा रोगो को जड़ से ख़तम कर देता है गोमूत्र में ऐसी शक्ति है जो किसी भी एंटीबेटिक दवा में नहीं है गोमूत्र 48 रोगो को ख़तम करता है जैसे - बल्ड शुगर - बल्ड प्रेशर - हार्ड प्रॉब्लम - किडनी प्रॉब्लम - लीवर प्रॉब्लम आदि रोगो में लाभदायक है सुबह - सुबह आधा कप गोमूत्र खाली पेट पीना है जिसको आँखों की बीमारी है वह लोग दो बून्द गोमूत्र की डाले - जिसको कान में दर्द रहता है वह लोग दो बून्द गोमूत्र की डाले - जिन लोगो के बालों में रुसी है वह लोग हर रोज गोमूत्र को पानी के साथ मिक्स कर सिर के बालो पर लगाये।

48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र
48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र

अगर आपके हाथ और पैरो में दाद - खाज - खुजली हो रखी है तो आप लोग रोजाना गोमूत्र खुजली वाले जगह पर ले लगाये अगर किसी महिला - पुरुष के मुँह में फोड़ा हो रखा है तो उसको हर रोज गोमूत्र का कुर्ला करना चाहिए - इससे आपका मुँह का फोड़ा कुछ समय बाद ठीक हो जायेगा।
48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र
48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र

अगर कुछ लोग नशा करते है जैसे बीड़ी - सिगरेट - तम्बाकू - शराब आदि अगर आप लोग नशा छोड़ना चाहते है तो आप लोग को तीन महीने तक गोमूत्र का सेवन आधा कप सुबह खाली पेट करना होगा।
48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र
48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र

अगर आप लोगो को आँखों की बीमारी ग्लूकोमा या काला मोतिया है तो आप लोग 90 से 120 दिनों तक लगातार गोमूत्र सेवन करे।

गोमूत्र में 14 प्रकार के पोषक तत्व आते है

  • नाइट्रोजन 
  • कॉपर 
  • फॉस्फेट 
  • यूरिक एसिड 
  • पोटेशियम 
  • कार्बोलिक एसिड 
  • लैक्टोस शुगर 
  • पानी 
  • क्लोराइड 
  • सल्फर 
  • मैग्नीशियम 
  • आइरन 
  • कैल्सियम 
  • सोडियम 
गोमूत्र में इतने सारे पोषक तत्व होने के बावजूद अपने शरीर में कोई भी बीमारी कैसे रह सकती है।
48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र
48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र

गोमूत्र का सेवन

गोमूत्र को रोजाना सुबह आधा कप खाली पेट लेना है।

गोमूत्र कब तक पीना है

आप लोग चाहे तो जीवन भर गोमूत्र पि सकते है क्योकि यह निशुल्क मिलता है आप लोग दूद पीते हो तो पैसा देना पड़ता है पर गोमूत्र बिलकुल निशुल्क उपलब्द है और गोमूत्र पर कोई एक्सपायरी नहीं होती है।
 

मेरे प्यारे दोस्तों में आप सबका दोस्त पंकज कुमावत - मेरी पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज लाइक और शेयर करें - हमने सिर्फ ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की है। किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर ले। सदैव खुश रहे और फिट रहे।  
48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र 48 रोगो में रामबाण ओषिधि है गोमूत्र Reviewed by pankaj kumawat on June 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.