कोरोना वाइरस - UPCHAR VIEW

कोरोना वाइरस

सभी देशो में कोरोना वाइरस कहर


 कोरोना वाइरस
सभी देशो में कोरोना वाइरस कहर

वायरस का एक बहुत ही नया घातक रूप, चीन संक्रमित है, तुरंत भारत आ सकता है, किसी भी तरह के कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, कुल्फी, आदि, किसी भी तरह का संरक्षित भोजन, मिल्कशेक, खुरदरी बर्फ, बर्फ की बर्फ, दूध की मिठाइयाँ 48 घंटे से अधिक पुरानी हैं। खाने से बचें कम से कम 90 दिनों के लिए।

 * लक्षण / विवरण हैं।
 * 1।  बार-बार तेज बुखार।
 * 2।  बुखार के बाद लंबे समय तक खांसी।
 * 3।  बच्चे।
 * 4।  वयस्कों को आमतौर पर बेचैनी, सिरदर्द और मुख्य रूप से सांस संबंधित महसूस होता है।
 * 5।  अत्यधिक संक्रामक।

जिंदगी से महत्वपूर्ण कुछ नही।

कोई भी स्कूल में शिक्षक,विद्यार्थी को विद्यालय के लिए बाध्य नही किया जाएगा।

*30 मार्च तक विद्यालय में सभी कार्मिकों और बच्चो का अवकाश रहेगा। कोई संस्था लापरवाही करती है त्वरित प्रभाव से मान्यता रद्द होगी। किसी की जिंदगी से न खेले कोरोना का कोई इलाज नही है। बचाव ही उपचार है।

कोरोना वाइरस
कोरोना वाइरस


*कोई भी विद्यालय सरकारी, निजी में बोर्ड के अतिरिक्त किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश न दे सिर्फ परीक्षा केंद्र पर ही प्रवेश होगा। किसी भी निजी विद्यालय कर्मचारी की तनख्वाह काटने पर विद्यालय प्रबंधन से बिना कारण पूछे स्थायी तौर पर मान्यता रद्द की जाएगी।

आओ हम लड़े कोरोना से।

कोरोना वाइरस
कोरोना वाइरस

राज्य सरकार के आदेश के विरुद्ध कोई विद्यालय खुला मिले तो त्वरित मुझे सूचित कर कोरोना के खिलाफ मुहिम में सहयोग दे।


निवेदक
सौरभ स्वामी
शिक्षा निदेशक-बीकानेर(राजस्थान)
दूरभाष-8792768494

नोट- 24 घण्टे आप मुझे सूचना दे सकते हो।

कोरोना वाइरस कोरोना वाइरस Reviewed by pankaj kumawat on January 28, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.